भाजपा कार्यकर्ताओं ने भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने पर पटाखे फोड़ खुशियां मनाई
बालोतरा
भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा विधायक बिल के नेता चुनने पर स्थानीय डाक बंगले के आगे पटाखे फोड़ तथा एक दूसरे का मुंह मीठा कर उत्सव मनाया ।भाजपा जिला अध्यक्ष बाबू सिंह राजगुरु ने कहा कि भाजपा में सामान्य कार्यकर्ता का उच्च पदों पर जाना संभव हो पाता है भाजपा वास्तविक में कार्यकर्ताओं की पार्टी है भजनलाल शर्मा का बालोतरा से गहरा जुड़ाव रहा है।भाजपा महामंत्री रहते हुए कई बार बालोतरा प्रवास पर रहे तथा कार्यकर्ताओं से सीधा संपर्क रहा। भाजपा जिला महामंत्री अमराराम सुंदेशा ने कहा की कार्यकर्ताओं को उसकी मेहनत का परिणाम भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है पार्टी ने हाल ही में संपन्न हुए तीनों राज्यों के विधानसभा चुनाव में सामान्य कार्यकर्ताओं को उच्च पद दिए हैं तथा वरिष्ठ नेताओं को ससम्मान दिया है ।इस अवसर पर उमा राम पटेल ,नगर अध्यक्ष कांतिलाल हुंडिया, मुकेश गुप्ता, हीरालाल गोयल ,महेश परमार, नेनाराम सुंदेशा ,भंवर सिंह राजगुरु,शंकर भाटी,हितेश पटेल,प्रवीन खत्री,रामगोपाल राजपुरोहित,दिनेश सुंदेशा, कल्पेश चौधरी,अरुण सालेचा आदि मौजूद थे।