भाजपा के शिव प्रत्याशी स्वरुपसिंह खारा ने किए देव दर्शन

भाजपा के शिव प्रत्याशी स्वरुपसिंह खारा ने किए देव दर्शन
Spread the love

नमस्कार नेशन/शिव

भारतीय जनता पार्टी के शिव प्रत्याशी स्वरूपसिंह खारा ने टिकट मिलने के बाद दिल्ली से प्रस्थान कर शनिवार को देव दर्शन कार्यक्रम के तहत 6:30 बजे श्री नागणेची माता मन्दिर, माता राणी भटियाणी मन्दिर जसोल, ब्रह्मा मन्दिर आसोतरा, जैन मंदिर नाकोड़ा, रानी रूपादे मन्दिर, मल्लीनाथ जी मन्दिर, धारू मेघ मन्दिर, खेमाबाबा मन्दिर बायतु में मंदिरों के दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया तथा वंदन करते हुए देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की उन्होंने भगवान से प्रार्थना की हैं कि हमारा देश तथा प्रदेश दिन दोगुनी रात चौगुनी गति से विकास के पथ पर अग्रसर हो।

भाजपा जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी रमेशसिंह इन्दा ने बताया कि कार्यक्रम के तहत जगह जगह पर सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओ ने बायतु में स्वागत, तगाराम जी स्मारक पर माल्यार्पण, उतरलाई पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत, हरसाणी फांटा पर स्वागत, भाडखा मठ, मुख्य स्वागत टोली निम्बासर शिव, गरीब नाथ जी मठ शिव, उमा माता मंदिर गूंगा, भियाड़ मठ, कानासर नागणेची माता मंदिर, बाबा रामदेव जन्मस्थली रामदेरिया, न्यू अम्बेडकर सर्किल बाड़मेर, वीर तेजाजी मन्दिर बाड़मेर, स्वागत राजपुरोहित छात्रावास बाड़मेर, विवेकानन्द सर्किल पर माल्यार्पण, लक्ष्मी बाई सर्किल, हाईफ़ा हीरो मेजर दलपतसिंह देवली स्मारक पर माल्यार्पण, श्री रामदान जी स्मारक किसान छात्रावास बाड़मेर पर माल्यार्पण, चंचल प्राग मठ दर्शन, करनी माता मंदिर चारण छात्रावास बाड़मेर, आलोक आश्रम बाड़मेर, शहीद स्मारक पर माल्यार्पण, रावणा राजपूत छात्रावास पर स्वागत व आवास गाँधी नगर पर भव्य स्वागत तथा अभिनन्दन किया। इस दौरान शिव विधानसभा प्रत्याशी स्वरूपसिंह खारा ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर कार्यकर्ता अपने आपको स्वरूपसिंह खारा मानते हुए भाजपा को विजय बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभावे ओर कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प दिलाया। खारा ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी व बाड़मेर की चारो की चारो सीटो पर जीत दर्ज करेगे तथा कड़ी से कड़ी जुड़ने का काम होगा तथा आने वाले समय में राजस्थान विकास की तेज गति से बढ़ने वाला प्रदेश बनेगा। इन्दा ने बताया कि देव दर्शन यात्रा से लेकर समापन तक सर्व समाज द्वारा व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शिव प्रत्याशी व भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह खारा के स्वागत के लिए फूलों से रोडो को भर दिया। जय कारो से आसमान की गुंजा दिया। हजारों की संख्या में जनसमूह ने स्वागत किया।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!