ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
रानीवाड़ा
शिक्षक दिवस पर रानीवाड़ा में प्रधान राघवेंद्रसिंह देवड़ा के मुख्य आतिथ्य एवं सीबीईओ गजेंद्र कुमार देवासी की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। आयोजन में तीनों श्रेणियों में चयनित शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कक्षावर्ग 1-5 में मोहब्बतसिंह देवड़ा, अध्यापक राउमावि जाखड़ी, कक्षावर्ग 6-8 में दीपाराम पुरोहित, अध्यापक राउप्रावि चरपटिया तथा कक्षा वर्ग 9-12 से दिनेश कुमार जीनगर, व्याख्याता राउमावि बड़गाँव को परितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके मुख्य अतिथि प्रधान देवड़ा ने शिक्षकों के गरिमामय पद की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी। बीडीओ हेमलता विश्नोई ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए राष्ट्रनिर्माण में शिक्षकों की महती भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं उन्हें मोटिवेशन प्रदान कर आगे बढ़ाने हेतु शिक्षकों को कार्य करने हेतु प्रेरित किया। सीबीईओ गजेंद्रकुमार देवासी ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए देश के भविष्य निर्माता शिक्षकों के महान कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणादायी कार्य करने वाले शिक्षकों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उनके अनुकरणीय कार्यों को शिक्षा एवं संस्कार के साथ ग्रहण करने की बात बताई। इस मौके कार्यक्रम में एसीबीईओ रघुनाथ विश्नोई, समग्र शिक्षा के आरपी कृष्ण वाघेला, ब्लॉक समन्वयक दीपसिंह देवल, अर्जुन कुमार जोशी, शिवसिंह देवल, भूपाल सिंह, जयंतीलाल जोशी, श्यामसुंदर पांचाल सहित कई अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन दलपत कुमार जोशी ने किया।