पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
नमस्कार नेशन/सूरत
श्री माजीसा मित्र मंडल सूरत के तत्वावधान में विवेकानंद सोसाइटी अर्चना स्कूल सूरत में मंगलवार को पुलवामा आतंकी हमले हुए जवानों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया। जो कि सुबह 8 बजे से 11 बजे तक चला। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लेते हुए रक्तदान किया तथा शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सूरत के जिलाध्यक्ष शम्भूसिंह दरबार भी साथियों के साथ शिविर में पंहुचे। इस दौरान बापू ने रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि देशभर में अनेक संगठन जो रक्तदान कर आमजन को जागरूक कर करने का काम कर रहे हैं। ये संगठन एक दिन में हजारों यूनिट रक्त अस्पतालों में देते है फिर भी रक्त की पूर्ति नहीं हो पाती। इसलिए रक्त की पूर्ति करने के लिए ऐसे सामाजिक सरोकार वाले काम करना बहुत जरूरी है, जिससे रक्त की कमी को दूर कर लोगों की जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि नौजवानों ने पहल करते हुए इस रक्तदान शिविर का आयोजन रखा वे सभी बधाई के पात्र है। शिविर के कुल 111 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। इस दौरान बबलू भाई, अमनसिंह, मंगल सैनी, मुकेश कुमावत, घनश्याम भाई, प्रह्लाद, रमेश सैनी, अशोक सैनी, मांगीलाल, राणसिंह सहित कई युवा मौजूद रहे।