घर के बाहर बुलाकर हिस्ट्रीशीटर पर किए कुल्हाड़ी से वार, मौत, वीडियो वायरल
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, अयान सहित 2 आरोपियों की हुई थी पहचान
नमस्कार नेशन/जोधपुर
जोधपुर में हिस्ट्रीशीटर की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। हत्यारों ने हिस्ट्रीशीटर को पहले घर से बाहर बुलाया और फिर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना राजीव गांधी नगर इलाके की शनिवार रात 10.30 बजे की है। हमले का वीडियो रविवार को सामने आया है। इस पर प्रतापनगर एसीपी प्रेम धनदे ने बताया कि रमेश उर्फ महाकाल उम्र 35 निवासी चोखा के पास बॉम्बे योजना क्वार्टर की बदमाशों ने हत्या कर दी। उसकी घर से कुछ दूरी पर ही बॉडी मिली। रमेश के भाई राकेश सिंधी ने मर्डर का मामला दर्ज कराया। पुलिस के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर रमेश उर्फ महाकाल को 10 लोगों ने शनिवार रात घर के बाहर बुलाया। रमेश गली के कॉर्नर तक आया तो उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। रमेश बचकर भागा तो सभी बदमाश उसके पीछे भागे और दबोच लिया। इसके बाद उस पर ताबड़तोड़ हमला कर फरार हो गए।
हिस्ट्रीशीटर ने की थी पिटाई
रमेश के परिवार को पहले मर्डर का शक इलाके के रहने वाले संजय वैष्णव पर था। बता दें 16 मार्च को रमेश ने संजय वैष्णव की पिटाई कर दी थी। इसमें संजय का पैर फ्रैक्चर हो गया था। संजय को उसके भाइयों ने हॉस्पिटल में एडमिट कराया था। इसके बाद 18 मार्च को राजीव गांधी नगर थाने में रमेश के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था।
पुलिस जांच में अयान का नाम आया सामने
पुलिस ने हत्या के मामले की जांच की तो इलाके में रहने वाले युवक अयान का नाम सामने आया। हिस्ट्रीशीटर रमेश पर हमले की घटना कॉलोनी में गली में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई थी। इस सीसीटीवी से पुलिस ने अयान समेत दो आरोपियों की पहचान की थी। पुलिस ने बताया कि रमेश नशे का आदी था। वह कई बार लोगों को धमकाकर पैसे भी मांगता था। वहीं 2 दिन पहले ही रमेश ने अयान को भी धमकाकर पैसों की डिमांड की थी। इसको लेकर अयान ने राजीव गांधी नगर थाने में रमेश के खिलाफ परिवाद दिया था। अयान ने ही अपने साथियों के साथ बदला लेने के लिए उसकी हत्या कर दी।