आवारा घूम रहे पशुओं को पकड़ने का अभियान किया शुरू
बालोतरा
नगर परिषद ने बुधवार को बालोतरा शहर के बाजार एवं सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं को पकड़ने का अभियान शुरू किया।नगर परिषद आयुक्त मघराज डूडी ने बताया कि बालोतरा शहर के बाजार एवं सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं को पकड़ कर गौ शालाओं में छोड़ा गया।
उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव के निर्देशों की अनुपलना में टीम गठित कर मंगलवार से बेसहारा पशुओं को
पकड़ने का अभियान चलाया गया। टीम द्वारा दो दिनों में 52 पशुओं को पकड़ कर आस-पास की गौशालाओं में छोड़ा गया।
नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि सफाई निरीक्षक मेनका विश्नोई के नेतृत्व में सभी बेसहारा पशुओं को पकड़ कर शहर से बाहर गौशालों में छोड़ने तक यह अभियान जारी रहेगा