कैंसर जागरूकता दिवस मनाया
नमस्कार नेशन/ सिरोही-
वरिष्ठ एवं युवा नागरिक विकास समिति सिरोही तथा योग समिति ने गांधी पार्क सिरोही में कैंसर जागरूकता दिवस मनाया । समिति के अध्यक्ष भीकसिंह भाटी ने बताया कि कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्ध गणों ने भाग लिया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर आवेश खान ने कैंसर के कारणों पर प्रकाश डाला ।सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी गणपतसिंह देवड़ा ने दूषित खान-पान तथा अनियमित दिनचर्या को कैंसर का कारण बताया । पर्यावरण प्रेमी शिक्षक गोपालसिंह राम ने प्रदूषण , प्लास्टिक, तंबाकू, गुटखा तथा नशीले पदार्थों का सेवन कैंसर का प्रमुख कारण है ।सिरोही जिला भी नशे की समस्याओं से जूझ रहा है ।हमें नशे में डूबते युवाओं को जाग्रत करने की आवश्यकता है । सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार पंडित प्रदीप दवे ने कैंसर की रोकथाम के लिए तुलसी ,योग ,आयुर्वेद को जीवन में अपनाने तथा प्लास्टिक उत्पादों से दूरी हेतु प्रेरित करने की सीख दी । कार्यक्रम में संजय कुमार ,रामचंद्र, अशोक कड़वासरा ,गोविंद सुथार, राजेंद्रसिंह डाबी, कालूराम ,रतनलाल पुरोहित ,दिलीप कुमार, स्नेह लता चारण, रानू ,मधु शाह, शैलेश कुमार, गोपाल कृष्ण, ललित रावल ,राजेश कुमार ,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हनीफ मोहम्मद ,बालकृष्ण दवे सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक तथा नियमित योग करने वाले उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गोपालसिंह राव ने किया ।