डोर-टू-डोर जनसंपर्क में पूरी ताकत झोंक रहे प्रत्याशी, इस बार कांटे की टक्कर का अनुमान; दोनों प्रत्याशी को कही ज्यादा तो कही कम मिल रहा जन समर्थन, दामन थामने का सिलसिला जारी

डोर-टू-डोर जनसंपर्क में पूरी ताकत झोंक रहे प्रत्याशी, इस बार कांटे की टक्कर का अनुमान; दोनों प्रत्याशी को कही ज्यादा तो कही कम मिल रहा जन समर्थन, दामन थामने का सिलसिला जारी
Spread the love

रेवदर– विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस-बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशियों के जनसंपर्क ने अब रफ्तार पकड़ ली है। प्रतिदिन फील्ड में पहुंचकर सभी दलों के प्रत्याशी अपनी-अपनी विधानसभा के अलग-अलग इलाकों में पहुंचकर मतदाताओं से समर्थन मांग रहे हैं। इस बार कोई भी प्रत्याशी जनता के बीच पहुंचकर अपनी बात रखने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाह रहा है। वहीं मतदाताओं ने अपने द्वार पर आने वाले उम्मीदवारों को उनकी जीत का भरोसा दिलाया जा रहा है। चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी जगसीराम कोली भी प्रतिदिन अलग-अलग गांव में रूट मैप बनाकर अब समर्थकों के घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मोतीराम कोली भी रेवदर आबूरोड विधानसभा क्षेत्र के गांवों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे हैं। अब चुनाव नजदीक होने के चलते दोनों प्रत्याशी अल सुबह से लेकर देर रात तक समर्थन मांग कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं। वही प्रत्याशी जीत हासिल करने के लिए मंदिरों में भी मन्नत मांगते नजर आ रहे हैं।

 

दोनों प्रत्याशी को कही ज्यादा तो कही कम मिल रहा जन समर्थन, इस बार कांटे की टक्कर, दामन थामने का सिलसिला जारी

विधानसभा चुनावों को लेकर जनसंपर्क के लिए पहुंच रहे भाजपा व कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी के लिए चुनावी माहौल के अनुसार माने तो इस बार रेवदर आबूरोड विधानसभा क्षेत्र में दोनों प्रत्याशी कोली समाज से होने के चलते कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। फिलहाल प्रत्याशियों को जनसंपर्क के दौरान कहीं पर ज्यादा तो कहीं पर कम समर्थन मिल रहा है। ऐसे में दोनों पार्टी के कार्यकर्ता भी अपनी पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी का दामन थाम रहे हैं। जिसके चलते इस बार रेवदर आबूरोड विधानसभा क्षेत्र में जीत का समीकरण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। हालांकि दोनों प्रत्याशी जनसंपर्क के दौरान अपनी भीड़ जुटाना के लिए भरपूर प्रयास करते नजर आ रहे हैं। लेकिन चुनाव नतीजे के बाद ही जीत का स्पष्टीकरण हो पाएगा। कहीं-कहीं पर डोर टु-डोर जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशियों का हल्का विरोध भी होने की बात सामने आ रही है।

 

जनता की राय, रेवदर में 50-50, तो आबूरोड में भाजपा हो सकती है हावी

रेवदर-आबुरोड विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार जनता के मूड को माने तो रेवदर उपखंड पर दोनों पार्टी को 50-50 मतदान मिलने की आशंका जताई जा रही है। जबकि आबूरोड क्षेत्र की बात करें तो वहाँ पर भाजपा हावी हो सकती है। लेकिन उसको लेकर दोनों पार्टी के प्रत्याशी पूरी तरह से सक्रिय होकर फील्ड में कार्य कर रहे हैं। और पक्ष में मतदान करने की मांग कर रहे हैं। जिसमें कोई विकास को लेकर मतदान करने की बात कर रहे हैं तो कोई हिंदुत्व को लेकर लोगों से जनसंपर्क साध रहे हैं। टिकट वितरण को लेकर पहले रेवदर आबूरोड विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन की जरूर मांग की जा रही थी लेकिन टिकट घोषणा होने के बाद सभी कार्यकर्ता व वोटर अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने में पूरी ताकत झोक रहे हैं। कोई प्रत्याशी की पुरानी बातों को जनता के बीच रख रहे हैं तो कोई विकास की बात को लेकर चर्चाएँ कर रहे हैं।

 

सोशल मीडिया भी बना प्रचार का माध्यम, कही पर पक्ष, तो कहीं पर विपक्ष, प्रत्याशी की चल रही चर्चाएँ

विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार जनसंपर्क अभियान के अलावा अब सोशल मीडिया को भी प्रचार का माध्यम बनाया जा रहा है। जिसके तहत प्रत्याशीयों के प्रतिदिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सोशल मीडिया के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचा जा रहे हैं ओर प्रचार किया जा रहा है। जिसमें कहीं पर विरोध के स्वर तो कहीं पर जन समर्थन देने की बात कही जा रही है और अपने-अपने प्रत्याशी द्वारा चुनाव जीतने का अनुमान भी लगा रहे हैं। हालांकि इसका समीकरण मतदान होने के बाद ही सामने आएगा। वहीं कुछ लोग तो प्रत्याशीयों के पुराने मुद्दों को लेकर भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और है उनके समर्थन में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।

इस गांवों में शुक्रवार को रहा प्रत्याशीयों का जन सम्पर्क, ढोल धमाकों के साथ हो रहे स्वागत, सुबह से शाम तक फील्ड में लगे हैं प्रत्याशी

विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी जगसीराम कोली मीठन, मारोल, भेरूगढ, कम्बोईया खेडा, बुटडी, मकावल, सालोतरा, गोरेली, सेबराखेडा, भटाणा, पावटी गोलुआ, पादर, कातरावडी, मेथीपुरा, ढीबडी, बडेची, रामपुरा पिलोची, आवलिया, जुआदरा, जामठा, भीलडा, गुन्दवाडा कुल 22 गांवों में जन सम्पर्क किया। तो वही कांग्रेस प्रत्याशी मोतीराम कोली ने रोहुआ, मानपुर, मगरीवाडा, जावल, आवाडा, करेली, सेरवा, पेरवा, देरोल, मलावा, भामरा, जोलपुर गाँव के दौरे पर रहे। प्रत्याशियों के पहुंचने पर ढोल धमाकों के साथ जगह जगह पर स्वागत भी किया जा रहा है। तो वही आज भी दोनों प्रत्याशी तय रूट मैप के अनुसार जनसंपर्क में रहेंगे।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!