लापरवाह चालक ने बाइक को मारी टक्कर, दो गंभीर घायल
नमस्कार नेशन/बालोतरा
बालोतरा के जसोल बस स्टैंड के पास गुरुवार रात को इनोवा चालक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तथा बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।जानकारी के अनुसार बाइक सवार मजदूरी करके गांव की तरफ जा रहा था। वही इनोवा चालक बालोतरा की तरफ आ रहा था। इसी दौरान अचानक अनियंत्रित होकर बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को निजी वाहन से बालोतरा के राजकीय नाहटा हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जिसमें एक को जोधपुर रेफर किया तथा एक को अस्पताल में ही भर्ती कर दिया गया। सूचना मिलते ही जसोल पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में करवाया गया। पुलिस का कहना है कि इनोवा चालक शराब के नशे में था इस कारण तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। इसी दौरान जसोल बस स्टैंड के समीप अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद आसपास के लोगों ने इनोवा चालक को दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी पुलिस ने इनोवा चालक को गिरफ्तार कर दिया है। वही गाड़ी को जब्त कर दिया गया तथा कागजी कार्रवाई के बाद जांच की जाएगी। हादसे में विकास पुत्र मंगलाराम निवासी जसोल तथा ओम प्रकाश घायल हो गए। विकास गंभीर घायल होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया।