लापरवाह डंपर चालक ने महिला को कुचला, डंपर जब्त
नमस्कार नेशन/बालोतरा
मेगा हाइवे क्रास कर रही महिला को डंपर चालक ने कुचल दिया। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। डंपर चालक गाडी छोड़कर भाग गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना बालोतरा जिले के पायला कला चापल थान के पास की है। पुलिस ने मृतका के शव को सिणधरी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ऐसा बताया जा रहा है कि महिला घर से पीहर की तरफ जाने के लिए निकली थी।पुलिस के अनुसार पायला कला चापल थान निवासी रेखा पत्नी महेंद्रसिह शुक्रवार शाम करीब साढे़ चार बजे घर से अपने पीहर जाने के लिए रवाना हुई थी। घर के पास मेगा हाइवे क्रॉस करने के दौरान सिणधरी से आ रहे डंपर ने टक्कर मारकर कुचल दिया। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। डंपर ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गया। ग्रामीणों ने सूचना पर सिणधरी पुलिस मौके पर पहुंची। सिणधरी थाने के एएसआई हनुमानराम के मुताबिक हाइवे क्रॉस करने के दौरान डंपर की टक्कर से महिला की मौत हो गई। डंपर को जब्त कर लिया है। वहीं शव को हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जांच शुरू कर दी है।