हर्षोल्लास के साथ मनाया वार्षिकोत्सव एवं पूर्व विद्यार्थी सम्मान समारोह
नमस्कार नेशन/सिवाना
क्षेत्र के धीरा गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को वार्षिकोत्सव एवं पूर्व विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया।तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। वार्षिक उत्सव में प्रशस्ति पत्र व पारितोषिक वितरण किए गए। साफा एवं माला की व्यवस्था और मिष्ठान वितरण भी की गई और स्थानीय भामाशाहों का सहयोग रहा। मुख्य कार्यक्रम बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियो को विदाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी। इस अवसर पर पेमाराम सुथार ने विद्यालय को एक अलमारी भेंट की। इस दौरान अशोक कुमार क्षोत्रिय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सिवाना द्वारा छात्र छात्राओ को भविष्य में निरंतर अध्ययन करने की सिख दी गई। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि धीरा सुरेंद्रसिंह, एसएमसी अध्यक्ष भगवानसिंह, पंचायत समिति, अभयसिंह, अभिमन्यु सिंह, भामाशाह जीतेंद्रसिंह, भैराराम, स्वरूपसिंह, उत्तमसिंह, सांगसिंह, दुर्गाराम, धूसाराम देवासी सहित गांव के प्रबुद्धजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नवाराम अध्यापक ने किया। प्रधानाचार्य सीताराम ने सभी का धन्यवाद प्रकट किया।