सीमेंट मिक्सर ट्रक ने युवक को कुचला, मौत, चालक मौके से फरार
हादसा इतना दर्दनाक था कि शव के टुकड़े चिपक गए सड़क से
नमस्कार नेशन/जालोर
पीछे से आ रहे एक सीमेंट मिक्सर ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। मामला जालोर जिले के बिशनगढ़ रोड के नया बस स्टैंड के पास का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ का रहने वाला ड्राइवर असरफ खान खुद के ट्रेलर में खराबी आने की वजह से शाम साढ़े 3 बजे नीचे लेटकर रिपेयर कर रहा था। इस दौरान उसके साथ में मौजूद उसका लड़का, बुआ का लड़का मुस्तफा और चचेरा भाई पनु खां ट्रेलर के नीचे घुसकर उसके साथ रिपेयरिंग कर रहे थे। ट्रेलर के नीचे से असरफ खान बाहर निकलने लगा। करीब आधा बाहर निकला था, तभी पीछे से आ रहे सीमेंट मिक्सर ट्रक ने उसको चपेट में ले लिया और घसीटता हुआ करीब 60 फीट तक ले गया। जिससे ड्राइवर का सिर पूरी तरह से बिखर गया। गर्दन के नीचे का धड़ टायरों में फंसा हुआ था। हादसे में मुस्तफा का पैर भी फ्रैक्चर हुआ है। जिसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद पुलिस पंहुची मौके पर
घटना के बाद सीमेंट मिक्सर ट्रक का ड्राइवर वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर जमा भीड़ को हटाया। पुलिस ने शव को ट्रक के नीचे से निकालकर एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। पुलिस ने मौके से भीड़ को मौके से हटाया और ट्रैफिक को सुचारू करवाया। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने सीमेंट मिक्सर ट्रक को जब्त कर लिया है और आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।