मुख्यमंत्री भजन लाल केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री चौधरी के दिल्ली आवास पहुंचे, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
बालोतरा: 17 और 18 फरवरी को नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के भारत मंडपम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन हो रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए देश भर के भाजपा नेता दिल्ली पहुंचे हुए हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी इसी सिलसिले में दिल्ली स्थित जोधपुर हाउस में रुके हुए हैं। 17 फरवरी शनिवार सुबह भजनलाल शर्मा ने राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने से पहले विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार सुबह केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा बाड़मेर जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी के मदर टैरेसा क्रीसेंट रोड स्थित आवास पहुंचकर मुलाकात की तथा विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के बीच प्रदेश एवं संसदीय क्षेत्र के खेती किसानी सहित आमजन से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक हुई। राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले कैलाश चौधरी के निवास पर आयोजित इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर भी चर्चा हुई।
इस दौरान ये रहे मौजूद
सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, पचपदरा विधायक अरुण चौधरी, बालोतरा भाजपा जिलाध्यक्ष बाबू सिंह राजगुरु, बाड़मेर भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य खंगार सिंह सोढ़ा, नगर परिषद बालोतरा की सभापति सुमित्रा जैन, अनंतराम बिश्नोई, सहित संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर से जुड़े जनप्रतिनिधि और भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।