मुख्यमंत्री भजनलाल आज ओम आश्रम पहुंचेंगे, संभागीय आयुक्त ने तैयारियों का लिया जायजा
पाली
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को पाली पहुंचेंगे। उनका हेलिकॉप्टर से जाडन के ओम् आश्रम पहुंचने का कार्यक्रम है। यहां ओमाकार शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत सहित कई जनप्रतिनिधि और संत भी कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन तैयारियों में जुटा है। संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह ने शनिवार शाम को जाडन आश्रम का दौरा किया। रविवार को उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली और मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। पाली के गर्ल्स कॉलेज में मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर उतरेगा। ऐसे में वहा रविवार को हेलिपैड बनाने का काम किया गया। इसके साथ ही सर्किट हाऊस में भी कुछ देर मुख्यमंत्री के रुकने का प्रोग्राम है। ऐसे में वहां भी टेंट लगाने का कार्य किया गया। निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार सुबह 11:15 बजे हेलिकॉप्टर द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर से रवाना होंगे। वे 12:30 बजे जाडन स्थित ओम आश्रम पहुचेंगे। जहां वे मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे। बाद में मुख्यमंत्री शर्मा दोपहर 1:45 बजे जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। दोपहर 2:45 बजे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे और शाम 4:15 बजे हेलिकॉप्टर द्वारा जयपुर के लिए रवाना होंगे।