अनोखे तरीके से बच्चों ने मनाया पर्यावरण दिवस

सूरत,

असाधारण फाउंडेशन एवं अर्थस 911 ग्रुप द्वारा वंचित बच्चों के लिए ज़ीरो-वेस्ट और प्रकृति से जुड़ा विशेष कार्यक्रम का आयोजन रविवार को नेचर क्लब के इको-फार्म में किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों को टिकाऊ जीवनशैली के महत्व को व्यवहार में लाकर सिखाया गया। आयोजन में उधना स्थित असाधारण फाउंडेशन की संडे पाठशाला के 50 बच्चे और दोनों संगठनों के 25 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम की सबसे खास बात थी कि यह 100% कचरा-मुक्त था। सभी के लिए खाना एवं पानी भी बर्तनों में दिया गया।आयोजन में बच्चों ने प्रकृति के बीच खेल-खेल में कई गतिविधियों में भाग लिया और पर्यावरण से जुड़ी बातें सीखी। इससे बच्चों के मन में प्रकृति से जुड़ाव और ज़िम्मेदारी की भावना को मजबूत किया।असाधारण फाउंडेशन और अर्थस 911 द्वारा इनिशिएटेड, GPCB सूरत के एसोसिएशन से आयोजित यह पहल न सिर्फ पर्यावरण दिवस को अर्थपूर्ण रूप से मनाने का एक बेहतरीन तरीका था, बल्कि इसने यह भी दिखाया कि छोटे-छोटे, सोच-समझकर लिए गए कदम एक ग्रीनर भविष्य की ओर ले जा सकते हैं खासकर जब ये बातें बच्चों को शुरू से सिखाई जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *