बाल संसद का गठन किया
पिण्डवाड़ा
क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में शनिवार को बाल संसद हेतु चुनाव हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी संस्था प्रधान श्याम सुंदर व्यास ने बताया कि मतदान अधिकारियों ने वोटिंग एप के माध्यम से मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाया, जिसमें हेड बॉय, हेड गर्ल, स्पोर्ट, कल्चरल और हेल्थ सेक्रेटरी के पदों हेतु चारों हॉउस के कुल 14 प्रतिभागियों ने अपना भविष्य आजमाया। चुनाव दो सेक्टर मजिस्ट्रेट स्थानीय विद्यालय के दोनों उपाचार्य जितेंद्र रावल और राम सिंह सैनी तथा कुल 05 चुनाव अधिकारी स्थानीय विद्यालय के शिक्षकगण हीरालाल दहीया, शिवांश दीक्षित, राकेश कुमार सोलंकी, खीम सिंह व ताराचंद भार्गव रहे। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। सभी छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और लोकतंत्र में मतदान के महत्व को जाना। जिसमें हेड बॉय पद पर कार्तिक रावल, हेड गर्ल पद पर सारिका कंवर, स्पोर्ट सेक्रेटरी पद पर रवि भाटिया, कल्चरल सेक्रेटरी पद पर ध्याना रावल व हेल्थ सेक्रेटरी पद पर प्रीतम राजपुरोहित विजेता रहे। प्राचार्य ने आशीर्वचन प्रदान करते हुए विजेता छात्र-छात्राओं को पद एवं कर्तव्य के प्रति गोपनीयता और निष्ठा की शपथ दिलवाई। साथ ही गतिविधि प्रभारी खुशवंत कुमार माली व निर्मला कोली के निर्देशन शनिवारिय गतिविधियों के तहत केलीग्राफी व पोस्टर ड्राफ्टिंग तथा सोनाराम मीणा के निर्देशन में स्पोर्ट्स गतिविधियां संपन्न की गई। इस मौके पर मनोहर सिंह, हरीश मीणा, राकेश कुमार सहित समस्त स्टाफ विद्यार्थी मौजूद रहे।