पदमसर तालाब में डूबी महिला, सिविल डिफेंस ने शव को निकाला बाहर।
जोधपुर
पदमसर तालाब में डूबने से एक महिला की मौत हो गई। घटना की खबर सिविल डिफेंस कंट्रोल रूम से रविवार को नागरिक सुरक्षा विभाग को मिलने पर एडीएम डॉ सुनीता पंकज ने त्वरित दिशानिर्देश जारी कर डीक्यूआरटी एवं डीईओसी टीम नागरिक सुरक्षा को रवाना किया। टीम ने मौके पर पहुंचकर दो घंटे गहनता से सर्च एवं रेस्क्यू कार्य कर मृतका चंद्रकांता उम्र 35 धर्मपत्नी गोपाल सोनी के शव को बाहर निकाल पुलिस थाना खांडा फलसा को सुपुर्द किया। इस रेस्क्यू में नागरिक सुरक्षा विभाग ड्राइवर परसाराम जाखड़, राजेंद्र कुड़िया, तैराक टिकुराम ,ललित कुमार, लेखराज वर्मा ,जेठाराम चौधरी मुकेश सेन ,राधेश्याम एवं सुरेंद्र सिंह के दल को भेजा गया।