राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर विभिन्न स्थलों की साफ सफाई की

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर विभिन्न स्थलों की साफ सफाई की
Spread the love

बाड़मेर

भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल बाड़मेर द्वारा विभिन्न देवस्थान मंदिर परिसर के स्वच्छता अभियान के तहत जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल व नगर अध्यक्ष सुरेश मोदी के नेतृत्व में स्थानीय तनसिंह चौराहे के पास स्थित शिव मंदिर परिसर तथा आस पास के पुरातन कूए, बावड़ियों आदि की साफ सफाई की गई। भाजपा जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रमुख रमेशसिंह इन्दा ने बताया कि मन्दिर परिषद पर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता पिछले दो दिन से सफाई में लगे हुए थे। जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल ने कहा की भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से अयोध्या के भव्य राम जन्म भूमि में रामलला विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में चलाए जा रहे मंदिर स्वच्छता अभियान के तहत बाड़मेर शहर मंडल द्वारा अदभुत कार्य किया जा रहा है जो सराहनीय है। नगर अध्यक्ष सुरेश मोदी ने कहा कि 22 जनवरी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सर्व हिंदू समाज के लिए गर्व का विषय है। इस अवसर पर शहर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर परिषद के सहयोग से शहर के अलग-अलग मंदिर परिसर की स्वच्छता का अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें कार्यकर्ता पूरे जोश से जुटे है। सफाई की कड़ी में बुधवार को शिव मंदिर के साथ पास में स्थित ऊमे के तले के आस पास के क्षेत्र की सफाई की। पास में स्थित कुएं, बावड़ियों के संरक्षण हेतु अनावश्यक झाड़ियों को कटवाने का कार्य भी करवाया गया। जिसकी स्थानीय लोगो ने सराहना की।

यह रहे मौजूद

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वरूपसिंह चाडी, जिला उपाध्यक्ष महावीरसिंह चुली, नेता प्रतिपक्ष पृथ्वी चण्डक, पूर्व जिला उपाध्यक्ष गंगाविशन अग्रवाल, नगर मंडल महामंत्री आनंद पुरोहित, पूर्व जिला महामंत्री कैलाश कोटडिया, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष प्रकाश सर्राफ, पार्षद खेतपुरि गोस्वामी, धनराज व्यास, अम्बालाल अलबेला, नारायण जोशी, चंपालाल जीनगर, अरविंद सारदा, किशन बोहरा, ओमप्रकाश जाटोल, धर्मेन्द्र फुलवारिया, महेंद्र धारू, उगम सिंह, ललित, राजेश जोशी सहित उनकी पूरी टीम ने सहयोग किया।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!