होली पर्व को लेकर सीएलजी बैठक आयोजित, अवैध बजरी परिवहन रहा अहम मुद्दा

होली पर्व को लेकर सीएलजी बैठक आयोजित, अवैध बजरी परिवहन रहा अहम मुद्दा
Spread the love

रात के अंधेरे में होता हैं बजरी का अवैध कारोबार, केम्पर गाड़िया करती हैं एस्कोर्ट

नमस्कार नेशन/समदडी

समदडी पुलिस थाना परिसर में गुरुवार को सीएलजी सदस्यों व पुलिस मित्र मंडल की बैठक का आयोजन तहसीलदार हनवंतसिंह देवड़ा की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान थानाधिकारी सहीराम बिश्नोई की ओर से अपील की गई कि होली के पर्व को आपसी भाईचारे ओर शान्ति से मनाए। वहीं बैठक में अवैध बजरी का मुद्दा गरमाया रहा। क्योंकि यहां रात के अंधेरे में समदड़ी थानाधिकारी की नाक के नीचे से अवैध बजरी का धड़ल्ले से परिवहन होता हैं, वहीं उन गाड़ियों को एस्कॉर्ट्स करने वाली केम्पर गाड़ियां कब किसको चपेट में ले लें इस पर कुछ कहा नही जा सकता हैं। इस पर समदडी व्यपारियों ने अवैध बजरी खनन पर अंकुश लगाने की बात कही साथ ही गौर का चोक, पिपली चौक, बालोतरा बस स्टैंड पर यातायात जाम की व्यवस्था पर चर्चा की। वहीं पूर्व सरपंच बाबूलाल परिहार ने बैठक में कहा कि देर रात तक अवैध बजरी का कारोबार लंबे समय से चल रहा है, वहीं देर रात को बिना नंबर की कैंपर गाड़ीया सरपट दौड़ती है जिसके कारण कभी भी अनहोनी घटना घटित हो सकती हैं उसे रोकने की मांग की। पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह बामसीन ने कहा की कस्बे सहित आस-पास के गांवो में मुख्य रास्ते व चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए। वहीं उनके रख रखाव एव जगह चिन्ह्ति करने की बात कही। तहसीलदार हनवंतसिंह देवड़ा ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे से चोरियो पर अंकुश लगेगा और पुलिस के कार्य मे मदद मिलेगी। पुलिस हर समय आम जन की सेवा में तत्पर है। ग्रामीण सीसीटीवी कैमरे लगाने में पुलिस विभाग का सहयोग करे। इस दौरान समदड़ी व्यापार मंडल के अध्यक्ष धीराराम चौधरी, जोधाराम चौधरी, सिलोर पूर्व सरपंच माधुसिंह राजपुरोहित, गोविंद माली, जाकिर हुसैन पठान करमावास, पूर्व उपसरपंच लक्ष्मी चौधरी, पुलिस सखी ममता माली, दिलीप राव राखी, सरपंच जगाराम मेघवाल, केसाराम डांगी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

हर बार उठता हैं अवैध बजरी का मुद्दा पर अब तक नही लगा अंकुश

हर बार सीएलजी बैठक में अवैध बजरी का मुद्दा अहम रहता हैं। एक प्रकार से यह परंपरा बन चुकी हैं कि मुद्दे चाहे कितनी बार भी उठें मगर अवैध बजरी के कारोबार की यह परंपरा हमेशा चलती रहेगी। आखिर इस अवैध बजरी पर अंकुश क्यों नही लग रहा हैं, जबकि ग्रामीण बता रहे हैं कि रात के अंधेरे में अवैध बजरी का परिवहन होता हैं जिन्हें बिना नम्बर की केम्पर गाड़ियां एस्कॉर्ट करती हैं इसके बावजूद समदड़ी थानाधिकारी अंकुश क्यों नही लगा पा रहे हैं? यह विचारणीय हैं। खैर इस मुद्दे पर समदड़ी थानाधिकारी को अमल करके ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लेना चाहिए।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!