एस. यु. पी. डब्ल्यू. शिविर का समापन समारोह आयोजित
समदड़ी:
ग्राम पंचायत राखी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दिनांक 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक पांच दिवसीय समाजोपयोगी उत्पादक कार्य एवं समाज सेवा शिविर का आयोजन किया गया। दिनांक 28 नवंबर को पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नारायणराम गर्ग के सानिध्य में ध्वजारोहण के साथ शिविर का शुभारंभ किया गया था। तथा शनिवार को कार्यवाहक प्रधानाचार्य भंवर सिंह राव के नेतृत्व में शिविर का समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिविर प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक गणेशाराम ने बताया कि इस समाज सेवा शिविर में कक्षा 6 से 10 वी तक के 188 छात्र -छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें कल्पना चावला दल, विवेकानंद दल, सुभाष दल, गांधी दल, तथा आजाद दल आदि का गठन किया गया। तथा प्रत्येक दल ने दल प्रभारी के नेतृत्व में पांच दिन समाज सेवा के कई कार्य किये।तथा तथा सभी छात्र -छात्राओं द्वारा सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई की गई। कार्यवाहक प्रधानाचार्य बी .एस. राव ने बताया कि इस पांच दिवसीय शिविर में विद्यार्थियों को समाज सेवा के गुरु सिखाए गए। तथा आत्मनिर्भर बनाने व असहायो का सहयोग करने तथा समाज सेवा की भावना के लिए प्रेरित किया गया। तथा शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया मेंहंदी प्रतियोगिता, , रंगोली प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता में नींबू दौड़, मेंढक दौड़, लंगड़ी टांग दौड़ आदि। शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भामाशाह विद्यालय सहायक बाबूलाल देवड़ा द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। सभी छात्र-छात्राओं के लिए बिस्किट की व्यवस्था वरिष्ठ अध्यापक महेंद्र बामणिया ने की। समापन समारोह कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा रंगारंग भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य वरिष्ठ अध्यापक महेंद्र बामणिया ने किया।इस दौरान
व्याख्याता भंवरसिंह राव, लिखमाराम चौधरी, गोविंददान चारण, प्रहलादसिंह नरावत, वरिष्ठ अध्यापक गणेशाराम, महेंद्र बामणिया, अनार सिंह, जालमसिंह राठौड़, अध्यापक रतनलाल खटीक, बाबूलाल देवड़ा, भेराराम प्रजापत, क्षेत्रपाल गर्ग सहित विद्यालय के छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।