18 को बाड़मेर आएंगे सीएम योगी, शिव और सिवाना में करेंगे जनसभा को संबोधित
नमस्कार नेशन/बाड़मेर
विधानसभा चुनाव के मतदान में अब 9 दिन का समय बचा है। राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार-प्रसार में तेजी ला रही हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 नवंबर को बाड़मेर आएंगे। यहां आने से पहले जालोर जिले के आहोर और सांचौर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट पर 18 नवंबर को 2:45 मिनट पर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद यहां से सिवाना विधानसभा क्षेत्र के आसोतरा में जनसभा करेंगे। मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेताओं का दौरा शुरू हो गया है। 15 नवंबर को बायतु में नरेंद्र मोदी की जनसभा के बाद अब 18 नवंबर को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बाड़मेर आ रहे हैं। सीएम योगी एक ही दिन पांच जिलों को कवर करेंगे। सबसे पहले जालोर जिले के आहोर उसके बाद सांचौर जिला मुख्यालय पर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद बाड़मेर जिले की शिव सीट पर कोटड़ा रोड पर जनसभा को संबोधित करेंगे। वहां से बालोतरा जिले के सिवाना सीट पर आसोतरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। जोधपुर शहर में रोड शो करेंगे।
सीएम योगी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 18 नंबवर को 10 बजे चार्टर प्लेन से आबूरोड हवाई पट्टी पर आएंगे। वहां से 10:10 बजे हेलीकॉप्टर से सुबह 10:35 मिनट पर जालोर के आहोर पहुंचेगे। यहां विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। यहां से 12:36 मिनट पर रवाना होकर 12:56 पर सांचौर पहुचेंगे। यहां पर देवजी भाई पटेल के समर्थन में सभा करेंगे। यहां से फिर 2 बजे हेलीकॉप्टर से शिव 2:45 मिनट पर पहुंचेगे। शिव उपखंड मुख्याालय के कोटड़ा में भाजपा प्रत्याशी स्वरूपसिंह खारा के समर्थन में जनसभा करेंगे। यहां से 3:45 मिनट पर हेलीकॉप्टर से 4:25 मिनट पर सिवाना पहुंचेगे। यहां पर दो बार के विधायक हमीरसिंह भायल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से 5:40 मिनट पर हेलीकॉप्टर से जोधपुर पहुंचेगे। जोधपुर शहर में 6 बजे रोड शो करेंगे।
सिवाना सीट पर चतुष्कोणीय मुकाबला
सिवाना सीट पर बीजेपी ने दो बार के विधायक हमीरसिंह भायल को उतारा है। दावेदारों की संख्या ज्यादा होने के कारण बीजेपी में यहां पर भीतरघात हो सकती है। इधर कांग्रेस ने जैसलमेर से दावेदारी कर रहे कर्नल मानवेंद्रसिंह को सिवाना सीट पर उतारा है। टिकट मांग रहे सीएम के करीब सुनील परिहार निर्दलीय मैदान में हैं। वहीं कांग्रेस नेता महेंद्र टाइगर आरएलपी से चुनाव लड़ रहे हैं। यहां पर बीजेपी की अपेक्षा कांग्रेस को ज्यादा नुकसान होता नजर आ रहा है।