सीएमएचओ ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण
बालोतरा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वांकाराम चौधरी ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटोदी, गिड़ा व पीएचसी मलवा एवं परेउ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वांकाराम चौधरी ने लेबर रुम में प्रसव सम्बंधित सेवाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए व निशुल्क दवा योजना व निशुल्क जांच योजना के बारे में जानकारी ली। साथ ही समस्त स्टॉफ को यूनिफॉर्म व आईडी कार्ड के लिए पाबंद किया गया। उन्होंने साफ सफाई के लिए तीन दिवस में स्थिति सुधारने के लिए सम्बंधित चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को निर्देशित किया गया। सीएमएचओ ने मरीजों से चिकित्सा सेवाओं के बारे में जानकारी ली और 108 ,104 एम्बुलेंस का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बॉयोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट को सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि उक्त निरीक्षण में जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव के निर्देशानुसार आरसीएच गतिविधियों के प्रगति पर समीक्षा की। इस दौरान बीसीएमओ पाटोदी डॉ रोहिताश पंचारिया , बीसीएमओ गिड़ा डॉ महेंद्र कुमार व चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ हीरालाल एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।