सीएमएचओ ने किया उप जिला अस्पताल सिवाना का औचिक निरीक्षण

सीएमएचओ ने किया उप जिला अस्पताल सिवाना का औचिक निरीक्षण
Spread the love

नमस्कार नेशन/बालोतरा

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ताराचंद के द्वारा उप जिला अस्पताल सिवाना व बीसीएमओ ऑफिस सिवाना का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ताराचंद ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना व निशुल्क जांच योजना के बारे में जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा मौसमी बीमारियों को देखते हुए मलेरिया व डेंगू केसों का क्रॉस वेरिफिकेशन किया गया व आईएमआई के तहत एएनसी व टीकाकरण को पूर्ण करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने जननी सुरक्षा योजना, राजश्री योजना प्रथम व द्वितीय की समीक्षा कर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के अन्तर्गत एनीमिक गर्भवती महिलाओं के हीमोग्लोबिन व उनके उपचार के बारे में जानकारी ली। उक्त निरीक्षण में सिवाना बीसीएमओ डॉ जगत नारायण स्वामी, सिवाना उप जिला अस्पताल के प्रभारी डॉ देवेन्द्र कड़वासरा, बीपीओ नरेश जोशी व अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!