सर्दी के तेवर तीखे, कुछ दिन और चलेंगी शीतलहर

सर्दी के तेवर तीखे, कुछ दिन और चलेंगी शीतलहर
Spread the love

बाड़मेर

नए साल के साथ सर्दी के तेवर तेज होते जा रहे हैं। साथ ही सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ गई है। तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। रात का तापमान 7 डिग्री पहुंच गया है। वहीं दिन का तापमान 3 गिरकर 21.5 डिग्री पहुंच गया है। दिन व रात के तापमान में 14 डिग्री का अंतर दर्ज किया गया है। बुधवार को भी सवेरे कोहरा छाया रहा। धूप खिलने के साथ कोहरा साफ हो गया। लेकिन सर्द हवाओं के चलने का दौर जारी है। मौसम विभाग की मानें तो 12 जनवरी तक शीतलहर और कोहरे का असर रहेगा।जिले में दो दिन से चल रही सर्द हवाएं ठिठुरन बढ़ा रही है। वहीं घना कोहरा होने पर लोग सुबह-सुबह बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं। साथ ही रात के समय ठंडी हवाओं ने लोगों को झकझोर दिया है। मंगलवार को अधिकतम 21.5 डिग्री व न्यूनतम 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। दिन व रात के पारे में 14 डिग्री का अंतर हो गया है। बुधवार को रात का तापमान में गिरकर 7 डिग्री पहुंच गया है। अल सवेरे सर्द हवाओं का दौर रात तक चला। दिन में भी सर्द हवाओं ने लोगों को झकझोर दिया।

 

सर्दी के साथ मरीजों की संख्या में इजाफा

हालांकि दिन में हल्की धूप निकलने के बाद आमजन को राहत मिली। लेकिन शाम होते ही सर्दी बढ़ गई। सुबह घना कोहरा छाया रहने के साथ ही बर्फीली हवाएं भी चली। सर्दी इतनी थी कि 10 बजे तक लोग घरों में ही दुबके रहे। दिन-रात के तापमान में बड़े बदलाव के कारण लोग मौसम बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। खासकर सर्दी-जुकाम के रोगी बढ़ रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो 12 जनवरी तक शीत लहर व कोहरे का असर रहेगा। कुछ जगह हल्की बूंदाबादी व ओलावृष्टि की भी संभावना है, लेकिन बाड़मेर जिले में बारिश की संभावना नहीं है। इसके बाद अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क की संभावना है।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!