सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, दो दिन में पांच डिग्री तक तापमान घटने का अनुमान
नमस्कार नेशन/बालोतरा
बालोतरा में सोमवार रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही। सर्द हवा ने लोगों की धुजणी छुड़ा दी। रात का तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान में बीते कुछ दिनों से 29 डिग्री के आसपास चल रहा है। मौसम विभाग 14 दिसंबर से रात सर्दी तेज होने की संभावना जताई है। वहीं न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट पर पहुंच सकता है।दरअसल, बालोतरा जिले में बीते चार-पांच दिनों में दिन में सर्दी का असर दिन में काफी कम हो गया है। वहीं रात के पारे में उतार-चढ़ाव के चलते सर्दी का असर कम-ज्यादा हो रहा है। बीती रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई। सर्द हवा से ठिठुरन बढ़ गई है। रात का पारा 10.4 डिग्री के पास दर्ज किया है। वहीं अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है। अधिकतम तापमान 29 डिग्री से पार चल रहा है। फिलहाल रेगिस्तान में कड़ाके की सर्दी का दौर चल रहा है। सर्दी तेज होने के कारण लोगों ने खानपान में बदलाव किया है। वहीं, चाय, दूध व गर्म पेय पदार्थों की स्टॉल पर दिनभर भीड़ उमड़ रही है। लोग सर्दी में पकोड़े, गर्म दूध, फीणी, तिल से बने लड्डुओं व पापड़ी का सेवन करते नजर आ रहे हैं।