कॉलेज स्टूडेंट ने ट्रेन के आगे कूदकर गंवाई जान
पाली
पाली में गुरुवार को एक साइंस की 20 साल की कॉलेज स्टूडेंट ने मालगाड़ी के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मृतका की बॉडी सुमेरपुर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई और उसके परिजनों को सूचना दी। मृतका ने ऐसा क्यों किया। इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी है। सुमेरपुर एसएचओ लक्ष्मणसिंह ने बताया कि मृतका की पहचान सिरोही जिले केसरपुरा शिवगंज निवासी 20 साल की राखी पुत्री ओमप्रकाश मीणा के रूप में हुई। मृतका शिवगंज कॉलेज में बीएससी सैकेंड एयर की स्टूडेंट थी। गुरुवार दोपहर को वह अपनी स्कूटी से जवाई बांध रेलवे स्टेशन के पास पहुंची और पटरी के पास खड़ी हो गई। जैसे ही मालगाड़ी उसके नजदीक आई वह पटरी पर कूद गई। हादसे में युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के पास से पुलिस को एक पर्स मिला। जिसमें उसके कॉलेज का आईकार्ड था। जिस पर लिखे नंबरों के आधार पर पुलिस ने उसके परिजनों को हादसे की सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बेटी का शव देख फूट-फूट कर रोने लगे। मृतका ने ऐसा कदम क्यों उठाया पुलिस इसकी जांच में जुटी है।