अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगने से वोल्टेज समस्या से आमजन को मिली राहत

अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगने से वोल्टेज समस्या से आमजन को मिली राहत
Spread the love

बालोतरा

जिले में नवीन पंचायत समिति पायला कला के निर्माणाधीन परिसर के ऊपर से गुजर रही 33 केवी विद्युत लाईन के कारण लम्बे समय से भवन का निर्माण रुका हुआ था। जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल ने बताया कि उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री केके विश्नोई के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के सहयोग से जोधपुर डिस्कॉम द्वारा 33 केवी लाईन को शिफ्टींग कर अन्यत्र उचित स्थान पर शिफ्ट करवा दिया गया है। जिससे भवन का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जा सकेगा। ग्राम पायलाकलां के सुथारों की वास में कम वोल्टेज के कारण लम्बे समय से उपभोक्ताओं के घरेलु उपकरण जलने व सही नहीं चलने की समस्या के समाधान के लिए विद्युत विभाग द्वारा 3 लाख रूपये की राशि खर्च कर 63 केवी क्षमता का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर एवं 250 मीटर 11 केवी लाईन खींचकर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने का कार्य किया। इस ट्रांसफार्मर के लगने से 200 घरेलु व अघरेलु उपभोक्ताओं को राहत मिली। ग्रामीणों ने राज्य मंत्री का आभार प्रकट किया।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!