सड़क मार्ग के बीचों बीच खड्डे व जल भराव से आमजन परेशान

सड़क मार्ग के बीचों बीच खड्डे व जल भराव से आमजन परेशान
Spread the love

धोरीमन्ना 

पुलिस थाना से लेकर मुख्य चौराहे,व आर के कांप्लेक्स व, सांचौर रोड व बाड़मेर रोड़ व, मुख्य बाजार जाने वाली सड़क पर जगह-जगह सड़क मार्ग पर खड़े होने व सड़क मार्ग पर बारिश का पानी इकट्ठा होने से आमजन को जलभराव से हो रही समस्या वर्षा ऋतू के पश्चात् जगह – जगह सड़कों पर जलभराव हो गया जिसके कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है साथ ही आने – जाने वालों की गाड़ियों में पानी चले जाने के कारण खराब हो जाती है तथा वे दुर्घटना के शिकार हो जाते है। जल भराव से संपूर्ण क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही है। गंदे पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क के दोनों तरफ गंदा पानी जमा रहता है। सफाई नहीं होने से यहां नालियां बंद हो चुकी हैं। इससे गंदा पानी निकल नहीं पाता है और सड़क पर ही जमा हो रहा है। इससे सड़क भी टूटने लगी है और लोगों को भी दिक्कत हो रही है।

इस क्षेत्र में सफाई कर्मचारी नहीं आते अपितु वे नियमित रूप से अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करते थे, परन्तु वे उस जलभराव की समस्या का समाधान नहीं करते है। कई बार मौखिक रूप से क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक से भी कहा तथा लिखित रूप में भी इसकी चर्चा की, परन्तु किसी के कान पर जूँ तक नहीं रेंगी। वर्षा के पानी का भराव गंदी नालियों और सफाई न होने के कारण पुरे क्षेत्र में मलेरिया,डेंगू के फैलने की भी संभावना बढ़ गई है। यह चिंता का विषय है।, धोरीमन्ना में हुई बारिश ने प्रशासन की पोल खोल कर रख दी हाईवे निर्माण कार्य करवाने वाली कंपनी गंभीरता से नहीं ले रही है धोरीमन्ना कस्बे से जुड़ी हाईवे कंपनी ओवर ब्रिज की रोड़ लाईटें काफी समय से खराब पडी है,साफ सफाई भी समय पर नहीं होने से कचरा बिखरा हुआ पड़ा है व जगह-जगह सड़क मार्ग के बीचों बीच खडे,व जल भराव को लेकर गंभीरता से लेकर कार्य करें ताकि धोरीमन्ना में विकास कार्य होने से लोगों को राहत मिलेगी व धोरीमन्ना की जनता की समस्या का समाधान करवाया जाए,

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!