घर घर सर्वे कर एन्टी लार्वा गतिविधि कर फोगिंग और पाईराथीन स्प्रे किया
बालोतरा:मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ताराचंद के मार्गदर्शन में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हमारा स्वास्थ्य और हमारी जिम्मेदारी के तहत मौसमी बीमारियों को मध्यनजर रखते हुए शहरी क्षेत्र में नगर परिषद के समन्वय से फोगिंग स्प्रे करवाया गया।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ताराचंद ने बताया कि रेपिड रेस्पॉन्स टीम का गठन कर घर घर सर्वे के दौरान एन्टी लार्वा गतिविधि व पाईराथीन स्प्रे करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि समस्त प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर रेपिड रेस्पॉन्स टीम का गठन किया गया। जो जिले में बढ़ते मलेरिया केसों को देखते हुए इस पर नियंत्रण हेतु घर घर सर्वे कर एन्टी लार्वा गतिविधि के साथ साथ पाईराथीन स्प्रे करवाया जा रहा है। साथ ही आमजन को भी अपने घरों में नियमित रूप से कूलर, गमलों और पानी एकत्र होने वाली जगहों की साफ सफाई के लिए जागरूक किया जा रहा है।कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि उपरोक्त टीमों का सर्वे रिपोर्ट 2 ए और 2 बी फॉर्मेट में संधारण किया जा रहा है। उक्त टीम में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आशा उपस्थित रहीं। जिसका सुपरविजन मलेरिया इन्स्पेक्टर ओंकार सिंह के द्वारा किया जा रहा है।