कांग्रेस ने परिहार को बनाया जोनल इंचार्ज, आलाकमान को दे चुके हैं अल्टीमेटम; रीको निदेशक की दूसरे दिन समदड़ी में सभा आयोजित, इधर कांग्रेस का डेमेज कंट्रोल करने प्रयास: भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशी 6 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

कांग्रेस ने परिहार को बनाया जोनल इंचार्ज, आलाकमान को दे चुके हैं अल्टीमेटम; रीको निदेशक की दूसरे दिन समदड़ी में सभा आयोजित, इधर कांग्रेस का डेमेज कंट्रोल करने प्रयास: भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशी 6 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
Spread the love

नमस्कार नेशन/सिवाना

बाड़मेर जिले के सिवाना विधानसभा सीट से रीको निदेशक सुनील परिहार का टिकट कटने के बाद 48 घंटे का हाईकमान को अल्टीमेटम दिया गया है। जिसमें टिकट पर दुबारा विचार करने को कहा है। वहीं दूसरे दिन भी समदड़ी में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की मीटिंग बुलाई और विचार-विमर्श किया। इधर पार्टी ने डेमेज कंट्रोल करने के लिए सुनील परिहार को कांग्रेस का जोनल इंचार्ज बनाया है। वहीं पार्टी अब टिकट नहीं मिलने से नाराज हुए नेताओं को मनाना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक सिवाना से कांग्रेस व बीजेपी के प्रत्याशी 6 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। दरअसल, कांग्रेस ने 31 अक्टूबर की रात चौथी-पांचवीं सूची में 61 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए। जैसे ही घोषणा हुई बाड़मेर जिले में बगावत के सुर तेज हो गए। इस सुची में पार्टी ने सिवाना से पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्र सिंह को टिकट दिया है। पार्टी के इस निर्णय के खिलाफ रीको निदेशक सुनील परिहार ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने बुधवार को सिवाना में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ मीटिंग की। इसके बाद आलाकमान को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। परिहार ने आआलाकमान से टिकट पर दोबारा विचार करने की बात कही। वहीं दूसरे सुनील परिहार ने समदड़ी कस्बे में भी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ मीटिंग की। हालांकि परिहार द्वारा आलाकमान को दिया गए अल्टीमेटम में 24 घंटे बीत चुके है। वहीं, कांग्रेस से टिकट मिली मानवेंद्रसिंह 4 नवंबर को सिवाना आने की सूचना मिल रही हैं।

 

नेताओं ने डाली मानवेन्द्र सिंह के पक्ष में पोस्ट

कर्नल मानवेंद्रसिंह को सिवाना से टिकट मिलने के बाद सिवाना के पूर्व विधायक एवं मंत्री गोपाराम मेघवाल सहित स्थानीय नेताओ ने खुशी जाहिर की। मानवेंद्रसिंह को टिकट मिलने के फैसले का स्वागत भी किया है। वहीं दूसरी तरफ रीको निदेशक सुनील परिहार लगातार दूसरे दिन कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर उनकी नब्ज टटोली। 

 

6 नवंबर को करेंगे नामांकन

मानवेंद्रसिंह के निजी सहायक ने बताया कि मानवेंद्रसिंह 4 नवंबर को सिवाना आएंगे। वहां पर कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे। मानवेंद्रसिंह 6 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वहीं बीजेपी प्रत्याशी हमीरसिंह भायल भी 6 नवंबर को नामांकन-पत्र दाखिल करेंगे।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!