कांग्रेस कार्यलय का उद्घाटन किया
नमस्कार नेशन/कल्याणपुर
क्षेत्र में शनिवार को बालोतरा रोड अंजलि टेंट के पास कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन मदन प्रजापत द्वारा किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। ब्लाक अध्यक्ष विरम सिंह थोब, कुलदीप सिंह, ओमप्रकाश सुथार, दिलीप सांगावत, साबीर खां, रोशन खान, केवल दास, हीरसिह, आदि कार्यकर्ताओं ने विधायक मदन प्रजापत जिंदाबाद के नारे लगाए। वही मदन प्रजापत ने हरि झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। आगे मदन प्रजापत पीछे कार्यकर्ताओं का हुजूम उमर पड़ा।