अवैध रूप से पाइपलाइनों में कर रखे हैं कनेक्शन, पानी की आपूर्ति हो रही बाधित
जलदाय विभाग की पाइपलाइन से हो रही चोरी, जीएलआर तक नही पंहुच रहा पानी
नमस्कार नेशन/सिवाना/नवीन सोलंकी
बाड़मेर जिले के सिवाना उपखंड में स्थित जीनपुर गांव में जलदाय विभाग द्वारा बिछाई गई पाइपलाइन से अवैध रूप से कनेक्शन कर पानी की आपूर्ति अपने खेतों में बोई फसल के लिए कर रहे हैं, जिससे गांव में बनी जीएलआर टंकी में पानी की सप्लाई नही होने की वजह से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं, वहीं पानी के अभाव में मवेशी दर दर भटकने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बनी ट्यूबवेल से लेकर जीएलआर टंकी के बीच कुछ लोगों ने जलदाय विभाग की पाइपलाइन से दो-तीन फीट गड्ढा खोदकर वहां से अवैध कनेक्शन ले लिया हैं, जिससे लोगों की सिंचाई हो रही हैं। वहीं ग्रामीणो को उनके हक का पानी भी नही मिल पा रहा हैं। साथ ही मवेशी भी पानी के अभाव में मुंह मारते फिरते हैं। बता दें की पाइपलाइन से पानी की सप्लाई होती रहती हैं, ऐसे में बीच में लोग पानी को चुरा रहे हैं, जिससे पानी जीएलआर तक पंहुचता ही नही हैं, इसलिए वो अब सूखे पड़े हैं।
मवेशी पानी के लिए भटकने पर मजबूर
गांव में बनी टंकी से लोग अपने घरों में पानी का उपयोग करते हैं, वहीं बेसहारा पशुओं के लिए पानी की यह एकमात्र जगह हैं, लेकिन यहाँ पानी की सप्लाई नही होने की वजह से ग्रामीण मोल पानी खरीदने को मजबूर हैं वहीं मवेशी बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं, ऐसे में अगर समय रहते विभाग ने मामले को गंभीरता से नही लिया तो आगामी गर्मी के दिनों में समस्या और विकराल रूप धारण कर लेगी।
जलदाय विभाग की पाइपलाइन से उगा रहे फसल
यहां पर पिछले लंबे समय से जलदाय विभाग की पाइप लाइन में अवैध कनेक्शन लेकर जल-माफ़ियों द्वारा अपने खेतों व घरों में अवैध कनेक्शन लेकर फसलों की बुवाई की जा रही है। वहीं दूसरी ओर अपने घरों के आगे पेड़ों, सब्जी व फसलों को पानी पीला रहे है। वहीं लोगों द्वारा अपने अलग-अलग क्षेत्र में जलदाय विभाग की मुख्य पाइप लाइन में अवैध कनेक्शन कर अवैध रूप से फसल की बुवाई की जा रही है।
अवैध कनेक्शन से गांव में गहराया पेयजल संकट
जलदाय विभाग द्वारा समय-समय पर अवैध कनेक्शन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के कारण उनके हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे है। वहीं कुछ लोगों ने जलदाय विभाग की मुख्य पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन कर पानी का उपयोग किया जा रहा है। इससे आगे के कनेक्शनों में नाम मात्र का ही पानी उपलब्ध हो रहा है। जिसके चलते गांव में हर समय पेयजल संकट गहराया हुआ है।
इनका कहना
गांव में बनी ट्यूबवेल से लेकर जीएलआर के बीच कई अवैध कनेक्शन होने की वजह से पानी की सप्लाई प्रभावित हो रही हैं, वहीं जीएलआर में पानी नही पंहुचने की वजह से मवेशी दर दर भटकने को मजबूर हैं
–
गुमानाराम, ग्रामीण जीनपुर
सोमवार को विभाग द्वारा कार्यवाही की जाएगी
–
हंसराज अग्निहोत्री
कनिष्ठ सहायक, जलदाय विभाग सिवाना