समय पर नही मिलता बिजली का बिल, उपभोक्ता परेशान
कल्याणपुर।
बिजली के बिल समय पर नही मिलने से लोग परेशान होते है । विधुत कर्मचारी मनमर्जी से बिजली के बिल को घर घर वितरण के स्थान पर एक हि स्थान पर रख देते है जिसे लोगो को उनके घर पर बिल समय पर नही पहुंच पाता है । वहा पर बङी सख्या मे बिल होने के कारण लोग अपना बिल ढूंढते है तो काफी के बिल वहा इधर उधर हो जाते है । और काफी के बिल वहा गुम हो जाते है तो काफी के बिल एक दुसरा ले जाता है और समय पर देता नही तो बिल जमा करने कि दिंनाक निकल जाती है । जिस किसी को अपना कनेक्शन बचाना होता है वो इन्तजार के घङी मे बिल ढुंढ के ले जाता है और कई बार हजारो बिल मे से बिल ढुंढ पाना मुश्किल होता है बिल नही मिलने और विधुत बिल समय पर भुगतान नही करने पर सख्ती बरती जाती है और विधुत कनेक्शन काट दिये जाते है जबकि लोगो के पास बिल गया नही और लाईट काट दि जाती है