नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लॉइज यूनियन जोधपुर मंडल के तत्वाधान में लाइन शाखा के द्वारा कार्मिकों से किया सम्पर्क

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लॉइज यूनियन जोधपुर मंडल के तत्वाधान में लाइन शाखा के द्वारा कार्मिकों से किया सम्पर्क
Spread the love

ओसियां 

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन जोधपुर मंडल के तत्वाधान में लाइन शाखा के द्वारा राइका बाग-जैसलमेर खंड में मंडोर से हरलाया तक प्रत्येक गैंग व मंडोर,मथानिया,तिंवरी, ओसियां एवं भीकमकोर स्टेशनों पर मेन टू मेन कर्मचारी संपर्क अभियान किया गया। कर्मचारी संपर्क अभियान में संगठन के मंडल मंत्री व जोनल अध्यक्ष मनोज कुमार परिहार ने संगठन की कार्यप्रणाली तथा यूनियन के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए तथा मंडल में संगठन के द्वारा किए गए विशेष कार्यों के बारे में कर्मचारियों को अवगत कराया। 

साथ ही भविष्य में कर्मचारियों के समक्ष आने वाली चुनौतियों से किस प्रकार निपटा जाए और संगठन को किस प्रकार मजबूत किया जाए ,इस पर भी विस्तार से चर्चा की गई, क्योंकि संगठन जितना मजबूत होगा कर्मचारियों के हक और अधिकारों की उतनी ही मजबूती से रक्षा कर पाएगा। इस दौरान लाइन शाखा के शाखा सचिव महेंद्र सिंह सब्बरवाल,शाखा कोषाध्यक्ष रामसिंह मीणा,शाखा उपाध्यक्ष ललित सुनारिया,आसुराम हुड्डा,सहायक शाखा सचिव मीठालाल मीना,भंवराराम जानी,मंडल युवा मोर्चा के सहायक सचिव भगराज कड़वासरा,अतुल सिंह उज्जवल व युवा मंडल उपाध्यक्ष विक्रमसिंह सिसोदिया, सीसीएस बैंक के डेलीगेट चेन्नाराम हुड्डा, भोमाराम एवं हीराराम, भजनाराम आदि सैकड़ो की संख्या में कर्मचारियों ने पूरे जोश में उत्साह के साथ यूनियन नेताओं का विभिन्न जगहों पर माला व साफा पहनकर स्वागत किया,साथ ही रेलवे कोऑपरेटिव बैंक के द्वारा सदस्यता अभियान के तहत भी गैंग टू गैंग व स्टेशनों पर संपर्क किया गया और सीसीएस बैंक के मेंबर बनाए गए। सीसीएस बैंक की तरफ से मोहनलाल व अशोक ज्याणी उपस्थित रहे।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!