सिवाना में मुकाबला हुआ चतुर्थ कोणीय, प्रत्याशी प्रचार में जुटे

सिवाना में मुकाबला हुआ चतुर्थ कोणीय, प्रत्याशी प्रचार में जुटे
Spread the love

नमस्कार नेशन/सिवाना

विधानसभा चुनाव के तहत गुरुवार को नाम वापसी के अंतिम दिन कुल दो निर्दलीय प्रत्याशी जेठाराम चौधरी निवासी गोलिया चौधरियान व जोधाराम चौधरी भलरो का वाडा ने नाम वापस लेने के बाद चुनावी समर की स्थिति स्पष्ट हो गई है। अब कुल ग्यारह प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा के हमीरसिंह भायल, कांग्रेस के मानवेन्द्रसिंह जसोल, रालोपा के महेंद्रकुमार जैन टाइगर व कांग्रेस के बागी निर्दलीय सुनील परिहार के बीच फिलहाल चतुर्थ कोणीय मुकाबला बनने के आसार नजर आ रहे हैं। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी से सुजाराम पुत्र मिसराराम मेघवाल निवासी छियाली, ग्रीन पीपुल्स पार्टी से शैतानसिंह पुत्र अगरसिह राजपुरोहित निवासी मूठली, पोपटलाल पुत्र लुम्बाराम सरगरा निवासी मायलावास, हंजारीमल पुत्र शंकरसिंह राजपुरोहित अर्थण्डी, खेतसिंह पुत्र लालसिह राजपुरोहित अर्जियांना, जसवंतसिंह पुत्र अन्नसिंह राजपूत मोकलसर, मांगूसिंह पुत्र विजयसिंह राजपूत काठाड़ी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। वैसे देखा जाय तो नामांकन के अंतिम दिन भाजपा, कांग्रेस, रालोपा सहित कांग्रेस के बागी निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन रैली में भीड़ जुटाने का भरसक प्रयास किया था। जिसके तहत सर्वाधिक भीड़ कांग्रेस के बागी निर्दलीय प्रत्याशी के नामांकन रैली में जुटने की चर्चा आमजन के जेहन में जोरो पर रही हैं। उसके बाद से लोगो की जेहन में लागतार यह प्रशन उठ रहा है कि क्या कांग्रेस के बागी उक्त भीड़तंत्र को वोटतंत्र में बदल पाने में सफल हो पाएंगे।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!