हरियाली अमावस्या कों उमड़ा,धुंधलेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों का सैलाब।

हरियाली अमावस्या कों उमड़ा,धुंधलेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों का सैलाब।
Spread the love

धोरीमना

कस्बे में पहाड़ी के बीचों बीच प्राचीन काल से चमत्कारी धुंधलेश्वर, माह देव मंदिर में सावन माह की हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर जागरण का आयोजन किया गया। व मंदिर प्रांगण में भक्तों ने भगवान शिव शंकर का विशेष पूजन पाठ किया। क्षेत्र में खुशहाली मांगी पुरे दिन भर बारिश की रिमझिम के साथ श्रदालुओ का आवागमन बना रहा। मंदिर में आने वाले श्रदालुओ के भोजन प्रसादी का लाभ धेवरचंद माली व भीम माली ने लिया भगतों ने भोजन प्रसादी का लाभ उठाते हुए दर्शन पुजन किया। भारतीय जनता पार्टी युवा मंडल संगठन मंत्री रामनिवास ढाका, अशोक गोदारा, मनोहर गोदारा, हनुमान ढाका सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया। रामनिवास ढाका ने बताया कि कुछ समय पहले ही बजट घोषणा में मंत्री केके बिश्नोई ने इस मंदिर निर्माण कार्य हेतु एक करोड़ तीस लाख रुपए की स्वीकृति दिलाईं है। उम्मीद है कि मंदिर निर्माण का कार्य पूर्ण होने पर लाखों श्रदालुओ का आवागमन होगा हरीयाली अमावस्या पर को भगतों ने उत्साह देखने लायक था श्रदालुओ ने जागरण में भजनों का लाभ लिया।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!