सुन्धा माता पर्वत पर गुजराती सैलानियों की उमड़ी भीड़; कार्तिक पूर्णिमा तक होटल और धर्मशाला फुल, पैर
नमस्कार नेशन/भीनमाल
बुधवार को गुजराती पर्यटक लाखों की संख्या में भीनमाल के सुन्धा माता पर्वत पहुंचे। जिससे मंदिर से तलहटी तक सैलानियों की भीड़ लगी हुई है। लोगों को चलने के लिए रास्ता नहीं मिला तो पहाड़ों से चढ़ने को मजबूर हो गए। यह भीड़ कार्तिक पूर्णिमा तक जारी रहेगी। जिस कारण यहां होटल और धर्मशाले सभी की बुकिंग फुल हो गई है।
दीपावली की छुट्टियां मनाने के लिए लाखों की संख्या में गुजरात से पर्यटक भीनमाल के सुन्धा पर्वत पर आना शुरू हो गए हैं। बुधवार को सुबह से सुन्धा माता मंदिर के लिए पर्यटकों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। जिससे तहलटी से दो किलोमीटर दूर तक वाहनों की भीड़ लगी रही। जानकारी के अनुसार सुन्धा माता मंदिर पर हर साल दीपावली के बाद गुजराती पर्यटन छुट्टियां मनाने भीनमाल के लिए आते हैं। जिसमें सबसे अधिक गुजराती और मारवाड़ी लोग पहुंच रहे हैं।
सुन्धा माता मंदिर पर पर्यटकों को सुबह 11 बजे के बाद सुन्धा माता मंदिर तक जाने वाली सीड़ियों पर भी चलने को जगह नहीं मिल रही थी। साथ ही रोपवे की बुकिंग भी फुल हो गई। जिसके बाद कई लोगों पहाड़ों से चढ़ने लगे।
कार्तिक पूर्णिमा तक होटल और धर्मशाला बुक
हर साल लाखों की संख्या में गुजराती पर्यटक सुन्धा माता मंदिर पहुंचते हैं। इस बार भी मंगलवार और बुधवार से बड़ी संख्या में गुजराती पर्यटक सुन्धा माता मंदिर पहुंचना शुरू हो गए हैं। यह क्रम करीब कार्तिक पूर्णिमा तक चलने वाला है। जिससे यहां सुन्धा माता पर्वत पर और उसके आस-पास सभी होटल और धर्मशाला कार्तिक पूर्णिमा तक फुल चल रहे हैं।