30 घंटे बाद भी नहर में नही मिले शव, तलाशी अभियान जारी

30 घंटे बाद भी नहर में नही मिले शव, तलाशी अभियान जारी
Spread the love

नमस्कार नेशन/जालोर

जालोर की नवापुरा ग्राम पंचायत के वाटेरा निवासी युवक ने शुक्रवार सुबह अपने 3 बच्चों के साथ पंजाब के मुक्तसर में राजस्थान फीडर नहर में छलांग लगा दी। युवक को बच्चों के साथ नहर में कूदते देखकर आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। चारों की तलाश की जा रही है, लेकिन शनिवार शाम तक 30 घंटे बाद भी चारों का कोई पता नहीं लगा है। जानकारी के अनुसार नवापुरा ग्राम पंचायत के वाटेरा निवासी रूपाराम मेघवाल उम्र 40 वर्ष पुत्र भमराराम गुरुवार सुबह 10 बजे अपने बच्चों सूरज उम्र 11 वर्ष, दिलीप उम्र 9 वर्ष और मनीषा उम्र 5 वर्ष के कपड़े खरीदने की बात कहते हुए तीनों को साथ लेकर गुड़ामालाणी बाड़मेर के लिए घर से निकला था। घर से निकलने के बाद से रूपाराम का मोबाइल बंद आ रहा था। उसके बाद गुरुवार देर रात रूपाराम ने परिवार को फोटो भेजकर पंजाब घूमने जाने की बात कही। शुक्रवार सुबह भी बात हुई पर घूमने आने का ही बोलता रहा। उसके कुछ ही समय बाद परिवार को नहर में कूदने के समाचार मिले। यह समाचार मिलते ही रूपाराम के भाई समेत परिवार के सदस्य पंजाब के लिए रवाना हो गए, जो शुक्रवार देर रात घटना स्थल पर पहुंचे।

 

 

कपड़े दिलाने के बहाने ले गया बच्चों को

रूपाराम ने घर पर कहा कि बच्चों को कपड़ा दिलाने के लिए गुड़ामालाणी जा रहा हूं। उसके बाद तीनों को साथ में लेकर रवाना हो गया। जिसके बाद कई बार परिवार ने संपर्क किया तो फोन बंद आ रहा था। देर रात को बात हुई तो बताया कि वो घूमने के लिए पंजाब आ गया है। रूपाराम ने परिवार के लोगों को वाट्सऐप पर फोटो भी भेजे। रेलवे स्टेशन समेत घूमने वाली जगहों के फोटो थे। परिवार को ट्रेन का टिकट भेजा। यह टिकट जोधपुर से पंजाब के भटिंडा जिले के मंडी डबवाली शहर तक की थी। वहीं उसने परिवार के लोगों को वहां के भुल्लर शहर के भी फोटो भेजे। कई तस्वीरें 16 तो कुछ 17 नवंबर की हैं। अंतिम तस्वीर शुक्रवार सुबह 9.07 बजे आई एल यू भुल्लर लिखा बोर्ड व नहर के किनारे खड़े होकर सेल्फी खिंचकर भी भेजी।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!