घर के पास मिला शव, बेटे ने हत्या का लगाया आरोप
नमस्कार नेशन/पाली
55 साल के व्यक्ति का उसके घर के बाहर शव मिला। बेटे ने गांव के ही दो लोगों पर पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है। बेटे का कहना है कि, पुराने विवाद में बातचीत करने उसके पिता को मंदिर बुलाकर हत्या कर शव घर के पास छोड़ गए।सोजतरोड थाने के एसएचओ सरजिल मलिक ने बताया कि खारिया सोढ़ा गांव निवासी चम्पालाल पुत्र भंवरलाल बावरी ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि 2 दिसम्बर की शाम करीब पांच बजे उसके पिता भंवरलाल बावरी को पूर्व दर्ज मुकदमे को लेकर बातचीत करने गांव में ही रहने वाले दीपाराम जाट ने लवाजी महाराज मंदिर बुलाया। उसके साथ गिरधारी सिंह भी था। पिता बातचीत करने गए थे लेकिन देर रात तक वापस घर नहीं लौटे।
घर के पास मिला शव
रिपोर्ट में बेटे ने बताया कि रात को उसकी पत्नी टॉयलेट करने उठी। तब घर के पास अंग्रेजी बबूल के पेड़ के नीचे उसके पिताजी अचेत हालत में मिले।हम दोनों ने जाकर देखा तो पिता की बॉडी में हरकत नहीं थी। बेटे का आरोप है कि खारिया सोढ़ा गांव निवासी दीपाराम जाट और गिरधारी सिंह ने उन्हें धोखे से बुलाकर हत्या की और घर के पास शव छोड़कर चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
मृतक ने आरोपियों के खिलाफ 1994 में करवाया था मुकदमा
मृतक के बेटे चम्पालाल बावरी ने बताया कि साल 1994 में उसके पिता ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सोजतरोड थाने में मारपीट करने और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि गांव के गोचर में उगे पेड़ से उसके पिता ने मवेशियों के लिए पेड़ की टहनियां तोड़ी थी। इस बात को लेकर दोनों आरोपियों ने उनसे मारपीट की थी। इस मामले में राजीनामा करने के बहाने उसके पिता को मंदिर पर बुलाकर धोखे से हत्या की गई।