कुएं में मिला 5 साल के बच्चे का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
नमस्कार नेशन/जालोर
जालोर के बिशनगढ गांव की मूंडी ग्राम पंचायत में शुक्रवार को आयोजित शोक सभा के दौरान एक पांच साल का बच्चा गुम हो गया था। परिजनों के काफी देर तलाश करने के बाद भी नहीं मिला, लेकिन देर रात को गांव से दो किलो मीटर दूर एक कुएं में उसका शव मिला। पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया, लेकिन दूसरे दिन परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग करते हुए शव लेने से मना कर दिया। पुलिस के काफी समझाइश के बाद शव का अन्तिम संस्कार किया गया।जानकारी के अनुसार हनुमान सिंह पुत्र सुरजमल राजपुरोहित निवासी मूंडी पीएस बिशनगढ ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि मेरे चाचा मांगीलाल का स्वर्गवास हो जाने से शुक्रवार को हमारे परिवार के सदस्य और समाज के लोग एकत्रित हुए थे। इसी दौरान मेरे छोटे भाई विक्रम सिंह का पुत्र भगवत सिंह उम्र 5 वर्ष घर से खेलते हुए सुबह करीब 11 बजे बाहर निकल गया। उसकी तलाश की मगर कहीं पता नहीं चला। इसके बाद बिशनगढ थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया। इसके बाद देर रात को भगवत सिंह का शव गांव से 2 किलोमीटर दूर एक कुएं में मिला, जिसको पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सामान्य चिकित्सालय में लाया गया। परिवार ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग को लेकर दोपहर तक शव नहीं उठाया। इसके बाद पुलिस के आश्वासन के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।