नियम विरुद्ध मतदाताओं के नाम काटने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग
नमस्कार नेशन/जालोर
विधानसभा क्षेत्र जालोर 142 में बगैर सूचना के कई मतदाताओं के नाम काटने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहां की जालोर विधानसभा क्षेत्र 142 (अ.जा.) में हॉल ही में 258 बूथों पर सम्पन्न हुए मतदान में एक दो माह पूर्व जगह-जगह मतदाताओं के नाम बगैर सूचना के काटे गए। कई मतदाताओं ने अपने नाम जुड़वाए थे। उनका नाम भी वोटर लिस्ट से गायब था। बी.एल.ओ. भी बार-बार बदले गए। जिन प्रवासियों को प्रशासन द्वारा सूचना करके और सोशल मीडिया के माध्यम से बुलाया गया। उन प्रवासियों के नाम भी लिस्ट में नहीं थे। इन सब कारणों के चलते मतदाताओं में भारी रोष व्याप्त है। ऐसा प्रतीत होता है कि राजनीतिक द्वेष भाव से ग्रसित होकर ये नाम काटे गए है।