जल निकासी की मांग, कीचड़ से आमजन परेशान
नमस्कार नेशन/सिवाना
उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोतीसरा गांव में विद्यालय के आगे पानी का भराव होने से छात्र छात्राओं को आने-जाने में परेशानी हो रही हैं। गांव मे बस स्टैंड, पंचायत भवन, गोचर भूमि, बाबा रामदेव जी मंदिर की जगह जल भराव होने से लोगो को आने जाने में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि जल भराव होने का कारण मोतीसरा मे सीसी रोड की हाईट बहुत ऊंची होने से आगे पानी नही जा रहा है। इसलिए जलभराव हो रहा है उन्होंने बताया कि सार्वजनिक विभाग को पानी जाने के लिए जल निकासी की व्यवस्था करवानी चाहिए थी। साथ ही उन्होंने बताया कि अगर जल निकासी नही बनाई या पाईप नही डाला गया तो बारिश के समय पानी विद्यालय के अंदर घुसेगा साथ ही गांव की गलियो मे जल भराव हो जाएगा। ग्रामीणों ने समस्या का समाधान करवाने की मांग की। विद्यालय प्रधानाचार्य मांगीलाल राजपुरोहित ने कहा की जलभराव होने से विद्यालय में पढने वाले छात्र-छात्राओं को आने जाने में परेशानी हो रही हैं और अभी अर्धवार्षिक परीक्षा भी सर पर हैं। साथ ही स्टाफ भभुताराम भील, हरचंद राम चौधरी, अनाराम मेगवाल, तगाराम बामणिया ने भी जलनिकासी की मांग की।