भायल को मंत्रिमंडल में शामिल करने की उठने लगी मांग:तीसरी बार मिली जीत,पार्टी को किया मजबूत

भायल को मंत्रिमंडल में शामिल करने की उठने लगी मांग:तीसरी बार मिली जीत,पार्टी को किया मजबूत
Spread the love

सिवाना। विधानसभा पिछले लगभग 25 साल से लगातार भाजपा का गढ़ बने रहने व इस दरम्यान विधायक हमीरसिंह भायल लगातार तीसरी बार पार्टी के द्वारा जताए गए विश्वास पर खरा उतरते हुए विजयी होने के बाद स्थानीय लोगो व भाजपा के समर्थकों कार्यकर्ताओं में भायल को इस बार मंत्री बनाने की मांग उठने लगी है। 

 

तीसरी बार मिली जीत,पार्टी को किया मजबूत

 

विधायक भायल हमेशा पार्टी में एक साधारण कार्यकर्ता की हैसियत से कार्य करते हुए पिछले दो दशक के दरम्यान क्षेत्र में भाजपा के विस्तार व संगठन को बेहतर तरीके से मजबूती दी है। हर गांव ढाणी के बूथ स्तर पर पार्टी का मजबूत कैडर खड़ा किया है।जो हमेशा विषम परिस्थितियों में भी पार्टी के साथ खड़ा रहते हुए बिना किसी लोभ लालच के ईमानदारी के साथ पार्टी के प्रत्याशी को आगे रखने में जी तोड़ मेहनत करता है। जिसकी बदौलत पिछले तीन विधानसभा चुनाव में विषम परिस्थितियों में भी पार्टी का परचम लहराता आ रहा है। इसलिए कार्यकर्ताओ व आमजन में यह मांग उठना लाजिमी है कि इस बार भायल को मंत्री मण्डल में शामिल किया जाए।

 

जिले में भी बढ़ा कद

 

भायल का पिछले एक दशक में जिले में भी कद बढ़ा है। पिछले विधानसभा चुनाव में पूरे लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की एक मात्र सीट भायल ने ही पार्टी की झोली में डाली थी। वर्तमान में भी देखा जाए तो जिले में भाजपा के जीते हुए सभी विधायकों में वरिष्ठ व ज्यादा बार जीत का तमगा भायल के नाम ही है। साथ ही प्रशासनिक व्यवस्था का तजुर्बा भी है।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!