मोहित हत्याकांड में हत्यारों को फांसी देने की मांग
नमस्कार नेशन/जालोर
मोहित हत्याकांड में हत्यारों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कर फांसी देने की मांग को लेकर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी संगठन के लोगों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि 28 नवंबर को जालोर के शास्त्री नगर स्थित गली के बाहर मोहित पुत्र प्रेहलादाराम माली के साथ वचनाराम माली और खुर्शीद खान के द्वारा का लोहे के फैट से मारपीट की गई थी। जिसमें मोहित गंभीर घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए जोधपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वारदात से नाराज फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी संगठन के लोगों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है।