अपनों से परिचय व जुड़ाव में कारगर होगी डायरेक्ट्रीः- आचार्यश्री पड़ाईयां सिंघवीं भाईपा डायरेक्ट्री का हुआ विमोचन

अपनों से परिचय व जुड़ाव में कारगर होगी डायरेक्ट्रीः- आचार्यश्री पड़ाईयां सिंघवीं भाईपा डायरेक्ट्री का हुआ विमोचन
Spread the love

नमस्कार नेशन/बाडमेर

पड़ाईयां ( सिंघवीं ) भाईपा समाज, बाड़मेर की ओर से प्रकाशित पड़ाईयां सिंघवीं भाईपा डायरेक्ट्री विमोचन जैन धर्म के पावन तीर्थ गिरनार में अचलगच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य भगवन्त श्री कलाप्रभसागर सूरीश्वरजी मसा के मंगल आशीष से पड़ाईयां ( सिंघवीं ) भाईपा समाज के गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।

डायरेक्ट्री विमोचन पर अचलगच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य भगवन्त श्री कलाप्रभसागर सूरीश्वरजी मसा ने कहा कि वर्तमान समय की भागदौड़ में मनुष्य दिनों-दिन अकेला और तन्हां होता जा रहा है । ऐसे में अपनों को जोड़ने व परिचय करवाने में डायरेक्ट्री कारगर साबित होगी । यह प्रयास बहुत ही सहरानीय व अनुकरणीय है । विमोचन पश्चात गुरूदेवश्री ने सभी को मंगल आशीष प्रदान किया ।

विमोचन दौरान अध्यक्ष सम्पत सर्राफ, पवन सिंघवीं, चम्पालाल सिंघवीं, महावीर, नीरज, उज्ज्वल भंसाली, हितेष, नरेश, जगदीशचन्द सहित पड़ाईयां (सिंघवीं) भाईपा समाज के सदस्य व जैन बन्धु उपस्थित रहे ।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!