बोलेरो गाड़ी चोरी का खुलासा, आरोपी सांचौर से गिरफ्तार
नमस्कार नेशन/बाड़मेर
बाड़मेर जिले की बालोतरा पुलिस ने बोलेरो गाड़ी चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बोलेरो गाड़ी को सांचौर से बरामद किया है। आरोपी बोलेरो गाड़ी का हुलिया बदलकर गुजरात बेचने की फिराक में था। आरोपी आले दर्जे का चोर है। वो राजस्थान, गुजरात के कई जिलों में चोरी की वारदातें कर चुका है। दरअसल, बालोतरा निवासी जयनारायण पुत्र चुन्नीलाल ने 26 फरवरी को बालोतरा थाने में रिपोर्ट दी थी। इसके मुताबिक 24 फरवरी की रात में घर के आगे खड़ी बोलेरो गाड़ी को चोर चुरा कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आसपास के लोगों से पूछताछ कर चोरों की तलाश शुरू की। बालोतरा थानाधिकारी उगमराज सोनी के मुताबिक थाना स्तर पर हैड कांस्टेबल महेशाराम के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। मुखबिर व तकनीकी मदद से संदिग्ध वीरबलराम उर्फ ओमप्रकाश पुत्र माधाराम निवासी बारूड़ी, गुड़ामालानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। बीरबलराम ने अपने एक अन्य साथी के मिलकर बोलेरो मैकस पिकअप नंबर चोरी करना स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर बोलेरो को सांचौर से बरामद किया गया।