जिला कलक्टर ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण
स्वास्थ्य सेवाओं में आवश्यक सुधार के दिए निर्देश
बालोतरा
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने सोमवार सुबह जिला मुख्यालय पर स्थित नाहटा चिकित्सालय का ओचक निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर सुशील कुमार ने लिया अस्पताल की निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं में आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने उपस्थित पंजिका की जांच की तथा निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितताओं को सुधारने के पीएमओ को दिए निर्देश दिए। साथ ही प्रतिदिन कर्मचारियों को सुबह 9.30 बजे तक उपस्थिति देने बाबत निर्देशित किया।
उन्होंने अस्पताल में बने शिशु वार्ड में भर्ती नवजातों के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा अस्पताल में नियमित साफ सफाई को लेकर दिए निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने पर्ची काउंटर, ब्लड बैंक, दवा वितरण केंद्र, प्रयोगशाला का निरीक्षण करते हुए मरीजों को निःशुल्क दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए सभी प्रकार की दवाइयों और जांच निःशुल्क उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। साथ ही प्रतिदिन ब्लड बैंक में उपलब्ध ब्लड का नियमित स्टॉक जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने दवा वितरण केंद्र में मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही दवाइयों का नियमित स्टॉक मिलान करने के निर्देश दिए। जिन दवाओं का स्टॉक कम है उन दवाओं को तुरंत उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने सामान्य वार्ड, आईसीयू वार्ड और शिशु वार्ड का भी निरीक्षण किया। साथ ही मरीजों के स्वास्थ्य की कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने मरीजों के परिजनों के लिए बने आश्रय स्थल का जायजा लेते हुए उन्हें सर्दी से बचने के लिए गर्म कंबल और साफ सुथरी चद्दर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।