जिला कलक्टर ने नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लिया विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा; उपखंड अधिकारी राजेश कुमार एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी रहे साथ
बालोतरा:
जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने अधिकारियों के साथ शनिवार को सायंकाल बालोतरा नगर क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
इस दौरान उपखंड अधिकारी राजेश कुमार एवं अन्य विभागीय अधिकारी भी साथ रहे।जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने सायंकाल सिटी पार्क, छत्रियों का मोर्चा स्थित वृंदावन गार्डन, स्टेडियम और मोरचंग होटल का निरीक्षण करते हुए विभिन्न चौराहों, उद्यानों सहित शहर की समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने शहरी क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव सहयोग की बात करते हुए शहर के विकास सहित विभिन्न मुद्दों पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की।
जिला कलक्टर ने सिटी पार्क एवं छत्रियों का मोर्चा स्थित वृंदावन गार्डन का निरीक्षण कर नगर परिषद अधिकारियों को नियमित साफ सफाई, पोधारोपण करने, टूटे हुए झूलों की मरम्मत करवाने के साथ बेकार सामग्री को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने जसोल रोड पर स्थित स्टेडियम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होंने स्टेडियम को समतल करवाने एवं आस पास की कंटीली झाड़ियों को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला स्तरीय स्टेडियम निर्माण के साथ खेल मैदान निर्माण की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की।
जिला कलक्टर राजेंद्र विजय सिवाना फांटा स्थित पर्यटन विभाग द्वारा संचालित मोरचंग होटल का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक मरम्मत करा पुनः शुरू करवाने के निर्देश दिए। साथ ही आस पास के अतिक्रमण पर तुरंत प्रभावी कार्यवाही करते हुए हटाने के निर्देश दिए। बालोतरा जिले को ऐतिहासिक एवं पर्यटन दृष्टि से समृद्ध बनाने के लिए विभिन्न स्थलों के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की।
उन्होंने बताया कि शहर को साफ स्वच्छ बनाए रखने के साथ पर्यटन के स्तर को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि बालोतरा जिले में पर्यटन का काफी संभावना है। इसको बेहतर करने के लिए कार्य को और बेहतर करने की आवश्यकता है जिसे लेकर योजनाबद्ध रूप से काम किया जाएगा। वहीं जिले की समस्त योजनाओं में अलग-अलग कार्यों को लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिया जाएगा जिससे की आम जनता को राहत प्रदान करने के साथ ही शहर की व्यवस्था को और बेहतर सुधारा जा सके।
इस दौरान उपखंड अधिकारी राजेश कुमार, नगर परिषद सहायक अभियंता अखाराम, दूदवा नायब तहसीलदार जयंतीलाल,जसोल पटवारी कुलदीप सिंह, नगर परिषद सफाई निरीक्षक मेनका कुमारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।