राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का जिला शैक्षिक सम्मेलन का शुभारंभ हुआ ओसियां में 

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का जिला शैक्षिक सम्मेलन का शुभारंभ हुआ ओसियां में 
Spread the love

ओसियां 

मां सच्चियाय की पावन धरा पर शुक्रवार को कसुम्बी देवी चेरिटेबल ट्रस्ट परिसर में दो दिवसीय राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का जिला शैक्षिक सम्मेलन शुभारंभ हुआ।

 ओसिया के उपशाखा मंत्री प्रेम प्रकाश प्रजापत ने मीडिया जानकारी में बताया कि जोधपुर जिले के जिला शैक्षिक सम्मेलन में जोधपुर की सभी उपशाखों के शिक्षकों ने भाग लिया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सेवानिवृत प्रोफेसर कैलाश डागा ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही राष्ट्र और समाज की धूरी होती है।शिक्षा से ही समाज की दिशा और दशा तय होती है ,इससे ही राष्ट्र का भविष्य निर्धारित होता है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. बीएल जाखड़ नई शिक्षा नीति पर जानकारी देते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति का निर्माण शिक्षक और विद्यार्थियों को नए विकल्प और भावी योजनाओं के लिए ध्यान में रखते हुए किया गया,जिससे शिक्षा व्यवस्था और शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ेगी ।वहीं लोहावट सीबीईओ जयप्रकाश बिश्नोई ने संगठन की रीति-नीति एवं विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा शिक्षा हितों के साथ संगठन को राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को शिक्षा पर बल देना चाहिए ,जिससे उत्तम समाज का वातावरण बनाया जा सके। शिक्षक संगठन को अपने हितों की रक्षा के साथ-साथ अपने कर्तव्य दिशा का भी ध्यान रखना चाहिए । जिला मंत्री संजीव व्यास ने वार्षिक प्रतिवेदन पेश कर वर्ष भर में शिक्षक संगठन द्वारा की गई योजनाओं एवं कार्यों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के पर्यवेक्षक सतीश शर्मा ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं और शिक्षक हितो पर एकता और संगठन आगामी योजनाओं की जानकारी दी ।इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षकों का भी सम्मान किया गया।

 इस भव्य कार्यक्रम में श्याम सिंह सजाडा,संजू चारण,जिला सभा अध्यक्ष बिरमाराम बेंदा, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुभाष बिश्नोई,चौधरी लालूराम, महिला मंत्री बीरो चौधरी, मांगीलाल विश्नोई, खुमाराम ,रिडमल राम, ईश्वर लाल जाणी, पृथा राम जाखड़,,जरूपा राम,भाकर राम , भरमल राम, चंपा राम,अनोपाराम, कानाराम जाणी, पारसमल,कृष्ण गोपाल शुक्ला, मदनलाल सुथार, मनोज टाक, आसुराम, आसकरण सुथार, मोहनराम, प्रमिल कुमार ,कुंभाराम जाखड़,भगाराम,पंकज,हरीराम, भंवरलाल, दीपाराम, हिमाशु तापड़िया, किशन सोलंकी,खुशाल सैन, विशनाराम,भोमाराम, चुतराराम ,संतोष प्रजापत,ममता,हीरू कंवर,ममता मीना,रेखा, मनका चौधरी,हरप्रीत कौर,संजूकुमारी, गीता, सीमा, अनिला ,योगिता भावना सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे । जिला अध्यक्ष मोहनराम गोदारा ने शानदार आयोजन के लिए ओसियां उपशाखा का आभार व्यक्त किया ।

कार्यक्रम का संचालन उपशाखा मंत्री प्रेम प्रजापत और व्याख्याता विशनाराम सियाग ने किया ।

 अंत में ओसिया उपशाखा अध्यक्ष नरपत सिंह चौधरी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!