जिला विधिक प्राधिकरण खेलकूद प्रतियोगिता समापन समारोह आयोजित
समदड़ी: क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कम्मो का बाड़ा में चल रहे दो दिवसीय जिला विधिक प्राधिकरण ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह संपन्न हुआ।समारोह के मुख्य अतिथि सिवाना ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हडमानराम चौधरी ने खिलाड़ियों को खेलों के महत्व एवं विधिक प्राधिकरण के उद्देश्य पर प्रकाश डाला अध्यक्षता कर रहे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीपाराम चौधरी ने खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गांव व देश का नाम रोशन करने की बात कही एसीबीईओ उमराव सिंह चारण ने खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ब्लॉक व जिला राज्य स्तर पर मेडल प्रदान कर उम्दा प्रदर्शन करने की बात कही इस दौरान अतिथि नरसिंहराम ,निर्णायक संयोजक ओकरसिंह चंपावत मौजूद रहे प्रतियोगिता में 15 विद्यालयों के कुल 298 खिलाड़ियों ने भाग लिया उसे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया संस्था प्रधान प्रेम प्रकाश ने सभी आए हुए मेहमानों का आभार व्यक्त किया और प्रतिवादन प्रस्तुत किया।